Nawada :- गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को और पवित्र करने की कोशिश नवादा में हुई है, जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कोनानंदपुर पंचायत के एक इंटर स्कूल के प्रधान शिक्षक पर नवमी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है जबकि आरोपी प्रधान शिक्षक खराब हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बालिका नवमी क्लास की छात्रा है जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सोमवार की दोपहर तीन बजे उसका हाथ पकड़कर एक कमरे में जबरन ले जा रहे थे जिसके बाद बालिका हाथ छुड़ाकर भाग गई और घर जाकर रोने लगी. सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने की वजह से प्रधान शिक्षक और सभी शिक्षक अपने-अपने घर चले गए थे इसलिए परिवार के आज मंगलवार को प्रधानशिक्षक के विद्यालय आने का इंतजार किए जब देर दोपहर तक प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने शोर मचाना शुरू कर दिए जिसके बाद मामले की सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार राव विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली और वरीय अधिकारी को पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी.इसके बाद एसडीपीओ महेश चौधरी विद्यालय पहुंचकर पीड़ित छात्रा और परिवार को पूछताछ हेतु पकरीबरावां थाना लाये एवं आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि हर हाल में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पकरीबरावां थाना में आरोपित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से मामले की जांच कर रही है आरोपी शिक्षक की तलाश में पुलिस जुट गई है यदि प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. तत्काल छात्रा छात्र का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है.