Bagaha :-रिश्तों में जब प्यार की जगह शक ले ले, तो अंजाम बहुत ही बुरा और खौफनाक होता है. बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए इतनी बेरहमी से कत्ल किया कि रूह कांप जाए,उसने कुल्हाड़ी से पत्नी का गला रेत दिया और फिर भागा नहीं, बल्कि पूरी रात उसी खून से सने कमरे में पत्नी के शव के पास पास बैठा रहा.
बीस साल के रिश्ते का कत्ल
मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 2005 में हुई थी. तीन बच्चे भी हैं.गांववालों और मृतका के भाई के मुताबिक, पति अक्सर शराब पीता था और पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था! रविवार की रात उसने वह हद पार कर दी, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
खून से लथपथ शव,पास में बैठा था हत्यारा पति
सुबह जब घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसी पहुंचे. अंदर का नज़ारा देख सब सन्न रह गए. महिला की लाश खून में लथपथ पड़ी थी, और उसका पति चुपचाप वहीं बैठा था… जैसे कुछ हुआ ही नहीं. उसका चेहरा भावशून्य था, आंखें खाली… लेकिन हाथों और कपड़ों पर खून ही खून!वही इस मामले में मृतका का भाई ने बताया कि वो मेरी बहन को मार देगा, ये सोचा नहीं था… शराब पीकर मारपीट करता था, इसको लेकर एक बार केस भी हुआ था,लेकिन फिर मामले को पंचायती के माध्यम से सुलझा दिया गया!अपने पति कि बहन ने कभी भी बच्चों की खातिर पति की शिकायत नहीं की! वह उम्मीद करती रही कि हालात सुधरेंगे,लेकिन आज मेरी बहन को मार डाला.
कुल्हाड़ी के साथ आरोपी गिरफ्तार
धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कि जा रही है, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला शक और घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है!. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद स्थिति और साफ होगी
बगहा से अजय की रिपोर्ट