Daesh NewsDarshAd

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल गया था पति, साले ने इस ठंड में रजाई की रुई की तरह धुन दिया..

News Image

Desk- रूठी पत्नी को मनाने ससुराल गए पति की जमकर खातिरदारी हुई, पत्नी ने अपने पति के साथ ससुराल जाने से इनकार कर दिया और जब पति ने जबरदस्ती की तो पत्नी के भाई यानी साले ने जमकर पिटाई कर दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने  पति को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं आरोपी साले की खोज में छापेमारी कर रही है ..

 यह घटना नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव की है. यहां ससुराल आए दीपक की जमकर पिटाई की गई.जख्मी युवक रजौली प्रखंड के कुम्हरूआ गांव का रहनेवाला है.

घायल  के मामा मनोज ने बताया कि दो साल पहले भांजा दीपक की शादी अबगिल के ज्योति कुमारी से हुई थी। दोनों को एक बच्चा भी है। ज्योति अपने माता-पिता के घर थी जिसे लाने के लिए उसका भांजा  4 दिसंबर को अपने ससुराल गया हुआ था,लेकिन पत्नी ज्योति ने ससुराल आने से इनकार कर दिया. इसके बाद दीपक जिद करने लगा तो विवाद बढ़ गया और इस विवाद के बीच दीपक के सगे साले राज किशोर साहू ने जमकर पिटाई करते  दी और मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में दीपक घर के बाहर फेंक दिया।

 इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को कॉल करके दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वही दीपक के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी साले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image