Join Us On WhatsApp

राज्य में नहीं थम रहा सूखे नशे का कारोबार, गोपालगंज में 40 लाख मूल्य का तो पटना में...

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे का अवैध कारोबार लगातार तेजी से फलफूल रहा है. बीती रात राजधानी पटना और गोपालगंज की पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया और दो कारोबारी को भी...

The illegal drug trade continues unabated in the state.
राज्य में नहीं थम रहा सूखे नशे का कारोबार, गोपालगंज में 40 लाख मूल्य का तो पटना में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का कारोबार काफी फल फूल रहा है। हालांकि नशे के कारोबार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और बीती रात राजधानी पटना तथा गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये हैं। इस दौरान पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को भी गिरफ्तार किया है। 

मामले में पटना पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात एक गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी नागेन्द्र राय के घर में बने दुकान में गांजा की बिक्री की जाती है। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर उक्त जगह पर छापेमारी कर नागेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी के दौरान उनके घर से 1.21 किलो गांजा, 438 गोगो, 150 चिलम और 25 हजार 540 रूपये बरामद किये गए। मामले में मनेर थाना में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें     -      मुझे मेरे पापा से मिलवा दो, महिला के साथ थाना पहुंचे बच्चे ने IAS संजीव हंस को बताया अपना पिता...

वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज में बरौली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब 1.52 क्विंटल गांजा बरामद किया है साथ ही नशे के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रूपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बतरदेह गांव निवासी राधेश्याम भगत के रूप में की गई। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर अवैध रूप से शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर कारोबार करते हैं जिसके विरुद्ध स्थानीय पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें     -      विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुंचा बिहार, इस मंदिर में होगा स्थापित, पूजा अर्चना के साथ...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp