पटना: बिहार में ठंड और कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग की नई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई जिलों में 22 दिसंबर तक घना कोहरा छा सकता है। इसके बाद 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है। खासकर कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, चंपारण, शिवहर, सिवान, सारण और मधुबनी जैसे जिलों में सड़क पर वाहनों को चलाने में परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि 20, 21 और 22 दिसंबर को राज्य में घना कोहरा छाने की सबसे ज्यादा संभावना है। इस दौरान दिन में भी ठंड बढ़ सकती है और शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और जरूरत होने पर ही यात्रा करें। 23 से 26 दिसंबर तक बिहार में मौसम साफ और सूखा रहने की उम्मीद है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
यह भी पढ़े: आपदा मंत्री ने किया बैरिया तटबंध का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
विशेष बात यह है कि इस हफ्ते बारिश होने के आसार बिल्कुल नहीं हैं, इसलिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं आम लोगों के लिए सबसे बड़ा असर कोहरा और ठंड से जुड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि घने कोहरे से सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में वाहन चालक धीमी गति से सफर करें और रात के समय हेडलाइट–फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें। कुल मिलाकर बिहार में अगले सात दिनों तक ठंड, कोहरा और धुंध का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि हाल फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़े: बिहार के लाल ईशान किशन की टी20 में हुई रि-एंट्री
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट।