Join Us On WhatsApp

इंडिगो क्राइसिस असर दिखने लगा पटना में भी, DGCA ने दी छूट तो स्पाइस जेट ने शुरू की...

इंडिगो क्राइसिस असर दिखने लगा पटना में भी, DGCA ने दी छूट तो स्पाइस जेट ने शुरू की...

The impact of the Indigo crisis is being felt in Patna as we
इंडिगो क्राइसिस असर दिखने लगा पटना में भी, DGCA ने दी छूट तो स्पाइस जेट ने शुरू की...- फोटो : Darsh News

पटना: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स इन दिनों स्टाफ क्राइसिस गुजर रहा है जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से हाहाकार मचा है। प्रतिदिन करीब दो से अधिक विमानों को रद्द किया जा रहा है जबकि दर्जनों विमान देरी से उड़ रहे हैं। इंडिगो के क्राइसिस की वजह से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब यह परेशानी दिल्ली पटना रूट पर भी शुरू हो गया है। इंडिगो क्राइसिस की वजह से दिल्ली पटना रूट पर किराया काफी बढ़ गया है। पटना में पिछले तीन दिन में इंडिगो की 56 जोड़ी उड़ानें रद्द हुईं। 3000 यात्री एयरपोर्ट से लौटे हैं।

शुक्रवार को भी पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में यात्री फंसे रहे। कई यात्री तो घंटों की देरी और उड़ान रद्द होने और टिकट कैंसलेशन की वजह से यात्री नाराज भी हुए और हंगामा किया। बता दें कि [पटना दिल्ली के बीच का किराया अक्सर 5 से 10 हजार रूपये के बीच होता है लेकिन अभी के समय में यह किराया 40 हजार रूपये से अधिक हो गया है। यह किराया अंतरराष्ट्रीय किराया से भी अधिक हो गया है क्योंकि दिल्ली से लन्दन का किराया करीब 26 हजार रूपये के आसपास ही है। इसके साथ ही पटना से देश के अन्य शहर चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई जैसे शहरों के लिए भी हवाई किराया के दाम में काफी उछाल आया है।

इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस की वजह से देश और विदेश जाने वाले यात्री काफी ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित दिख रहे हैं यात्रियों का कहना है कि उन्हें विदेश नौकरी करना जानी है मगर लगातार फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से अब वह विदेश अपने काम पर वापस नहीं जा रहे।

यह भी पढ़ें     -     भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की

इंडिगो विमान के क्राइसिस और बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्पाइस जेट ने पटना से दिल्ली समेत कई महत्वपूर्ण रूट पर अतिरिक्त विमान सेवा शुरू की है। स्पाइस जेट ने फ़िलहाल शनिवार से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई रूट पर अतिरिक्त विमान सेवा शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्पाइस जेट ने दरभंगा से भी दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ान की व्यवस्था की है। 

बता दें कि इंडिगो क्राइसिस की वजह से शुक्रवार को बिहार के सभी चार एयरपोर्ट पटना, दरभंगा, गया जी और पूर्णिया एयरपोर्ट से 22 उड़ाने प्रभावित हुई है। हालांकि DGCA ने उत्पन्न स्थिति को देखते हुए अपने पुराने आदेश वापस लेने का निर्णय लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 10 से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने लगेगी और उड़ान सेवाएं ट्रैक पर लौट आएंगी। हालांकि यात्रियों की परेशानी फिलहाल जारी है, और टिकट दर कम होने में कुछ समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें     -     हमें भी अगर मिली होती अधिक सीट तो...., मंत्री पद को लेकर भी मांझी ने कह दी बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp