Join Us On WhatsApp

बुलडोजर कार्रवाई का खौफ: लोग खुद ही हटाने लगे अतिक्रमण, कहा...

नई सरकार के गठन के बाद पूरे राज्य में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में स्थायी और अस्थायी निर्मित ढांचे को तोड़ा जा रहा है. हालांकि लोग विरोध भी कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके कोर्ट के आदेश पर...

The impact of the bulldozer action is starting to be seen in
राज्य में बुलडोजर एक्शन का दिखने लगा है असर, प्रशासनिक कार्रवाई से पहले खुद दुकानदारों ने...- फोटो : Darsh News

पूर्वी चंपारण: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पूरे राज्य में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बिहार में इन दिनों गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अवैध अतिक्रमणकारी समेत विपक्ष भी सरकार पर हमलवार है लेकिन अब इसका असर इस तरह दिखने लगा है कि लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए हैं। 

ऐसा ही कुछ दिखने को मिला है पूर्वी चंपारण में जहां तुरकौलिया बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की पहल खुद ही शुरू कर दी है। पूरे बिहार में बुलडोजर एक्शन देख कर अब दुकानदार अपने दुकान के आगे खुद ही अवैध निर्माण समेत अस्थायी सामानों को हटाने लगे हैं। दुकानदारों की इस पहल से सड़क पर जगह बढ़ी है और लोगों को काफी सुविधा मिल रही है।

यह भी पढ़ें     -    कटिहार में ग्रामीण और पुलिस में झड़प, इस मामले में पहुंचे पुलिस पर लोगों ने किया हमला काफी देर तक...

तुरकौलिया बाजार में सड़क का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण मुक्त हो गया है और सडकों पर यातायात सुगम हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अतिक्रमण हटने से जाम की समस्या में कमी आएगी खास कर त्योहारों के समय में बाजारों में लगनी वाली भीड़ की वजह से जाम काफी अधिक लगती है जिसमें कमी होगी। वहीं इस मामले में दुकानदारों ने बताया कि वे नहीं चाहते हैं कि उनकी दुकानों पर बुलडोजर चले इसलिए वे लोग खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन को भी सहयोग मिल रहा है और अवांछित कार्रवाई से भी मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें     -    लालू यादव की जमीन पर बिहार में खोले जाएंगे स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बयान तो भाजपा - जदयू...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp