Motihari - खबर पूर्वी चंपारण से है जहां भीड़ से बचने के लिए दरोगा ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर भीड़ पर पिस्टल तान गोली मारने की धमकी दी उसके बाद ही दरोगा की जान बच सकेी . फायरिंग करते और पिस्तौल तानते हुए दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके बाद जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने वीडियो की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार भीड़ ने दरोगा धर्मेन्द्र कुमार को घेर लिया। जिसके बाद बचाव में डुमरिया घाट थाना के दरोगा ने फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग के बाद लोग थोड़ी दूर हुए। जिसके बाद दरोगा ने वहां मौजूद लोगों पर पिस्टल तान दी, और गोली मारने की धमकी दी। तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस फिलहाल टीम पर हमला करने वालों की अरेस्टिंग के लिए रेड कर रही है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ पुलिस की गाड़ी की ओर दौड़ती है, लेकिन, समय रहते पुलिस वाले गाड़ी लेकर वहां से निकल जाते हैं। इसके बाद भीड़ पीछे मुड़ती है, और वहां खड़े दरोगा को घेर लेती है। दरोगा पर हमला करती इससे पहले दरोगा ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसके बाद भीड़ पीछे हटी.. इस मामले में जिले के एसपी नए कार्रवाई का निर्देश दिया है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा- 'डुमरिया घाट थाना में गश्ती गाड़ी पर असामाजिक लोगों ने हमला किया है। पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए पहले लाठीचार्ज किया, फिर हवाई फायरिंग की है। वीडियो सामने आया है। उसमें से आरोपियों की पहचान की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर SIT बनाई गई है, पुलिस पर हमला करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.