पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक होगी जिसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया गया है कि 9 जनवरी से पहले डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर लगा कर परीक्षार्थियों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें - बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार यह एडमिट कार्ड सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा के लिए मान्य होगा। इंटर के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट intermediate.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है और सैद्धांतिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी। सैद्धांतिक परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी।