पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त परीक्षा में मेंस पास कर जाने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। मेंस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाने लगा है। इस सबंध में BPSC ने रोल नंबर वाइज इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया है। BPSC के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू 21 जनवरी से शुरू हो कर 28 फरवरी तक चलेगा।
यह भी पढ़ें - अगर चेहरा ढंक कर जा रहे हैं आभूषण की खरीददारी के लिए तो आपको नहीं मिलेगा..., बिहार बना पहला राज्य जहां...
70वीं संयुक्त परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू राजधानी पटना में स्थित BPSC कार्यालय में आयोजित किया जायेगा जहां रोल नंबर के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। इंटरव्यू का शेड्यूल अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, जहां अपना इंटरव्यू की तारीख देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - पदस्थापन के छठे दिन ही IPS आलोक राज ने दिया इस्तीफा, 1 जनवरी से बने थे BSSC के अध्यक्ष...