Jahanabad - धनतेरस की खुशी मातम में बदल गई जहानाबाद में बाइक से निकले पूर्व पंचायत सेवक एवं एक अन्य को हाईवा ट्रक ने रौंद डाला जिसके कारण घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत जबकि इलाज के दौरान दूसरे की मौत हो गई।
यह घटना गया-पटना NH-83 के बतिस भंवरिया पुल के समीप हुई है,जहां कसाव गांव निवासी पूर्व पंचायत सचिव देवेंद्र शर्मा एवं किनारी गांव निवासी अशोक शर्मा मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण अशोक शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं देवेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर हाईवा ट्रक को जप्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है , मृतक के परिवार का कहना है कि हाईवा ट्रक के ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चल रहा था जिसके कारण यह घटना घटी है । शहर में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है इसका मुख्य कारण है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण घटना घट रही है ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ककि मोटरसाइकिल एवं हाईवा ट्रक में जोरदार रूप से टक्कर हुआ जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार हाईवा ट्रक के नीचे आ गया आसपास के लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों व्यक्ति को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया। नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया हाईवा एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हुआ है जिसके कारण दो लोगों की मौत हुई है पुलिस ट्रक को जप्त कर हाईवा ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट