Daesh NewsDarshAd

हाजीपुर में एक परिवार के लिए रामनवमी की खुशी मातम में बदली..

News Image

Hajipur :- वैशाली जिले में रामनवमी की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई, जुलूस में शामिल होने गए एक नाबालिग पिकअप के चपेट में आने से मौत हो गई, इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही संबंधित रामनवमी जुलूस कमेटी और अन्य लोग भी दुखी हैं.

 बताते चल रहे हैं कि रामनवमी को लेकर रविवार को देशभर में जुलूस निकाली गई. वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित थाना चौक के पास रामनवमी जुलूस में शामिल होने गए 14 साल के चींटी कुमार एक  पिकअप के चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

 चिंटी कुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रामनवमी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image