Patna :-पटना हाईकोर्ट में हेल्थ अवरनेस और कैंसर स्क्रिनिंग को लेकर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया.डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एन्ड रिसर्च सेंटर और रोटरी क्लब ऑफ़ चाणक्य के तत्वाधान में रविवार को आयोजित इस मेडिकल कैंप में कई लोगों की जांच की गई.
इस मेडिकल कैंप में पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार, जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद, जस्टिस संदीप कुमार, जस्टिस अंशुमान सहित हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल उनके फैमिली मेंबर भी शामिल थे. डॉ प्रभात रंजन के अनुसार मेडिकल कैम्प में माननीय जज के अलावा उनके पारिवारिक सदस्य स्टॉफ भी शामिल थे.इस कैंप का उद्घाटन करते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डॉ आशुतोष कुमार ने इस तरह की पहल की सराहना की.