भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. आखिरी और तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को खेला जायेगा. टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. तो वहीं, अब इंग्लिश टीम तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर खुद को क्लीन स्वीप होने से रोकेगी. वहीं टीम इंडिया मुकाबला जीतकर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगा.बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा वनडे 12 फरवरी, बुधवार को भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. वहीं टॉस 1 बजे होगा. जानकारी के मुताबिक, तीसरे वनडे को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. तो वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए की जाएगी.
यह भी बता दें कि, अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 108 वनडे खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने 59 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लिश टीम ने 44 मैच जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजा रहे और 2 मुकाबले टाई पर खत्म हुए.