Bagaha - महापर्व छठ के दौरान बगहा में परिवार का चिराग बुझ गया. गंडक नदी में डूबने से दो भाई की मौत हो गई.
यह हादसा बगहा नगर के कैलाशनगर में मंगलवार शाम में हुई. छठ घाट की तैयारी देखने गए दो बच्चे गंडक नदी घाट गए हुए थे.दोनों बच्चे नदी किनारे खड़ी नाव पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक दोनों का पैर फिसल गया, और वे सीधे नदी में गिर गए, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.
देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस बीच उनके साथ खेल रहे एक बच्चे ने परिजनों को बताया कि दोनों भाई नाव से गिरकर नदी में डूब गए हैं, जैसे ही यह खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए, और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और नदी में बच्चों को तलाशने में लग गए। वार्ड नंबर 7 की पार्षद अंजली सोनी ने बताया कि डूबे हुए दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं, जिनके नाम धनंजय और संजय हैं। धनंजय अवधेश साहनी के बेटे हैं, जबकि संजय कमलेश साहनी के पुत्र हैं।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना बगहा-2 अंचल के सीओ को दे दी गई है। सूचना के बाद पटखौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और और पूरे मामले की छानबीन में जुटी.