Join Us On WhatsApp

होली में चुपके से प्रेमिका को रंग लगाने पहुंच प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर करवा दी शादी..

The lover secretly went to apply color on his girlfriend on

Danapur : प्रेमी और प्रेमिका की प्रेम कहानी का होली के अवसर पर सुखद अंत हुआ.प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी।


 मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के नौबतपुर के अमरपुरा गांव के शिव मंदिर में शहनाइयों की गूंज सुनाई दी, जहां ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का विवाह संपन्न कराया।

अमरपुरा गांव के 19 वर्षीय सोनाली कुमारी और बाजार के काब निसरपुरा गांव के युवक के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की बहन की शादी अमरपुरा में होने के कारण वह अक्सर वहां आता-जाता था। इसी दौरान सोनाली से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम परवान चढ़ा।

परिवार वालों की रज़ामंदी के बावजूद, किसी कारणवश उनकी शादी टल गई थी, लेकिन प्रेमी छुप-छुपकर सोनाली से मिलने आता रहा। होली की रात भी जब वह अपनी प्रेमिका से रंग लगाने और मिलने के लिए गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

गांव में प्रेमी की मौजूदगी की भनक लड़के के भाई और अन्य ग्रामीणों को लग गई। पहले तो उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब पता चला कि दोनों पहले से ही शादी के लिए सहमत थे, तो ग्रामीणों ने मौके पर ही उनकी शादी करवाने का निर्णय लिया।

गांव के  पिंटू कुमार ने बताया कि जब लड़के की शादी पहले से ही तय थी, तो बार-बार उसका लड़की के घर आना गांववालों को ठीक नहीं लग रहा था। इसलिए, होली के मौके पर रंग से सजे प्रेमी को मंदिर ले जाया गया और विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दोनों की शादी कर दी गई।

इस शादी को देखने के लिए गांव के पुरुष, महिलाएं और बच्चे मंदिर में देर रात तक जुटे रहे। मंगल गीतों की गूंज से मंदिर का माहौल शादी की खुशियों में रंग गया. दोनों के लिए इस साल की होली जीवन भर के लिए यादगार बन गई 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp