Daesh NewsDarshAd

भागवत कथा में पहुंचे प्रेमी प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़ कर..

News Image

Banka - भागवत कथा के दौरान प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की प्रेम कहानी उजागर हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी।

 मामला बांका जिला के टाउन थाना के सलैया गांव का है।  सलैया गांव की किरण कुमारी का प्रेम-प्रसंग फुल्लीडुमर के चौदाड़ निवासी श्रवण कुमार से काफी दिनों से चल रहा था वह अक्सर चोरी चुपके एक दूसरे से मिलते थे और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहते थे. 

इस बीच बांका के सालेया गांव में भागवत कथा हो रही थी। इसी बहाने किरण ने श्रवण को मिलने बुलाया। युवक के गांव में आने की भनक ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।  इसके बाद दोनों के परिवार वालों को बुलाया गया। परिवार की सहमति से बांका शहर के तारा मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। छह महीने पहले एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी थी.

किरण के भाई ने बताया कि परिवार की रजामंदी से मंदिर में शादी हुई। अगले दिन कोर्ट में भी शादी की जाएगी। 

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image