हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की मूवी 'सनम तेरी कसम' का जलवा अब तक दिख रहा है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है. फिल्म को करीब 9 साल के बाद री-रिलीज किया गया और दर्शकों के दिल पर छा गया. पिछले दिनों पुरानी फिल्मों के दोबारा रिलीज होने के फैशन में बहती गंगा में इस फिल्म ने भी हाथ धोने की कोशिश की है. जहां नई-नई रिलीज फिल्में 'लवयापा' से लेकर 'आजाद' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तो वहीं 'सनम तेरी कसम' का जलवा अब तक बरकरार है.
जानकारी के मुताबिक, 'सनम तेरी कसम' ने उम्मीद से अधिक परफॉर्म करके दिखा दिया है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर रिपोर्ट है कि इसने तब 9.10-10 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था और चार वीक फिल्म थिएटरों में रही थी. बता दें कि, इतनी सारी नई फिल्मों के बीच 7 फरवरी 2025 को इसे मेकर्स ने फिर से लॉन्च किया. इसी के साथ मेकर्स ने दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी है और इस वजह से दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी अलग है. पिछली रिलीज और री-रिलीज को मिलाकर फिल्म ने थिएटर में 33 दिन पूरे कर लिए हैं.
इधर, Sacnilk की रिपोर्ट की माने तो, फिल्म ने इस मंगलवार को महज 50 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन अब करीब 40.1 करोड़ हो चुका है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के नाम पर फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 51.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें कि, इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर इसने 48.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. यह भी बता दें कि, फिल्म 18.00 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. जहां पहली बार रिलीज हुई ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी, वहीं अब ये फिल्म इससे आगे निकल गई है.