Daesh NewsDarshAd

सोशल मीडिया का कमाल बिहार से बिछड़ी महिला 20 साल बाद केरल में मिली, पूर्वी चंपारण पुलिस के पहल की तारीफ..

News Image

Motihari :-पूर्वी चंपारण जिला पुलिस की एक कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर 20 साल पुराने एक मामले को सुलझाया है, जिसमें आदापुर थाना क्षेत्र की बरेया टोला निवासी हरेंद्र महतो की पत्नी गीता देवी को केरल से बरामद किया गया है।गीता देवी दो दशक पहले ट्रेन पकड़ने के दौरान लापता हो गई थीं।

इस सम्बन्ध में आदापुर थानाध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और गीता देवी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे केरल से सूचना मिली कि वहां एक महिला भीख मांगती दिखाई दे रही है, जिसकी शक्ल गीता देवी से मिलती-जुलती लग रही है।एसपी के निर्देश पर एक टीम को केरल रवाना किया गया, जिसने महिला की पहचान करते हुए उसे सकुशल मोतिहारी लाया है। गीता देवी को अपने परिवार से मिलकर खुशी हुई है और परिवार के सदस्यों ने मोतिहारी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि लंबित मामले के निरीक्षण के दौरान यह संभव हो पाया और जिलेवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। हमारे पुलिस जिले के लोगों की हर तरह की सेवा और सहायता के लिए तत्पर है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image