Join Us On WhatsApp

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार और ओडिशा के बीच मैच हुआ ड्रॉ, पहली पारी में...

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार और ओडिशा के बीच मैच हुआ ड्रॉ, पहली पारी में...

The match between Bihar and Odisha in the Vijay Merchant Tro
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार और ओडिशा के बीच मैच हुआ ड्रॉ, पहली पारी में...- फोटो : Darsh News

ग्वालियर: विजय मर्चेंट ट्रॉफी एलीट अंडर 16 प्रतियोगिता के तहत ग्वालियर के स्किंडिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिहार और ओडिशा के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच में ओडिशा ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की। मैच की पहली पारी में बिहार टीम ने 111 ओवर में 288 रन बनाए। इसके जवाब में ओडिशा ने 103.5 ओवर में 9 विकेट पर 322 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त ले ली। 

दूसरी पारी में बिहार ने 24 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए, जिसके बाद समय की कमी के चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। बिहार की दूसरी पारी में कप्तान यश ने 54 गेंदों पर 47 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। अभिन्नव सिन्हा 51 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि विकेटकीपर श्वेतम ने 26 गेंदों पर 19 रन का योगदान दिया। अमन दिनेश कुमार ने नाबाद 4 रन बनाए। टीम ने 24 ओवर में 4.08 के रन रेट से बल्लेबाजी की। 

यह भी पढ़ें      -      अब पटना के पार्कों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, अवैध गतिविधियों पर लगेगा लगाम...

ओडिशा की ओर से गेंदबाजी में सिदेश्वर बाग और आशुतोष कुमार नायक को एक-एक सफलता मिली। मृृत्युंजय दास ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में केवल 18 रन दिए। पूरे मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया। बिहार की युवा टीम ने दबाव की स्थिति में संयम बनाए रखा और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच को ड्रॉ तक ले जाने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें      -      बिहार के लाल ईशान किशन की टी20 में हुई रि-एंट्री


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp