आईपीएल 2025 में आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. आज दो-दो मुकाबले होने वाले हैं. यानी कि आज सुपर सैटरडे है. पहला मुकाबला दोपहर में गुजरात और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है तो वहीं दूसरा मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जायेगा. बता दें कि, राजस्थान और लखनऊ का मैच जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.वहीं, राजस्थान की बात करें तो, उनके लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं बीत रहा है. हालांकि, अभी टीम के पास वापसी का मौका है. इस सीजन राजस्थान ने सात मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें सात मैचों में सिर्फ दो जीत ही नसीब हुई हैं. टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो ऋषभ पंत की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. सात मैचों में लखनऊ ने 4 मुकाबले जीते हैं और तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर आज लखनऊ जीत दर्ज कर लेती है तो फिर सीधा दूसरे नंबर पर आ सकती है.
इधर, जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो, यहां हाई स्कोरिंग मैच कम देखने को मिलते हैं. गेंद काफी रुक कर यहां आती है. साथ ही पिच स्लो रहती है. बाद में खेलने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.