Daesh NewsDarshAd

BPSC री-एग्जाम का मामला आंदोलन के साथ अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा

News Image

Patna - बीपीएससी की 70 वीं PT परीक्षा को रद्द करने की मांग को सरकार और आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है, मांग को लेकर होने वाले आंदोलन को सरकार हर तरह से खत्म करने के मूड में है, वहीं अब यह मामला आंदोलन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है, और कल मंगलवार को पटना हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी.

 मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द कर फिर से एग्जाम लेने की मांग को लेकर आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में परीक्षा के दौरान धांधली का आरोप लगाया गया है और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है.

 वहीं आंदोलन से सरकार पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ने से नाराज जनसुराज पार्टी अब री एग्जाम को लेकर पटना हाई कोर्ट में 7 जनवरी को याचिका दायर करने वाली है.

 बताते चलें कि परीक्षा को रद्द कर दोबारा करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी. उनकी मांग का समर्थन सभी विपक्षी दल के नेताओं ने किया था, पर ये विपक्षी नेता एक मंच पर नहीं आए और अलग-अलग  आंदोलन की रूपरेखा तय की जिसकी वजह से आंदोलन कम और राजनीति ज्यादा होने लगी. पप्पू यादव ने रेलवे और सड़क मार्ग जाम किया तो प्रशांत किशोर सीएम हाउस मार्च निकाला जिसमें पुलिस ने लाठी चार्ज किया और बाद में प्रशांत किशोर गांधी मूर्ति के समक्ष अनशन पर बैठ गए. और आज अहले सुबह पटना पुलिस ने  उन्हें और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image