Join Us On WhatsApp

मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा बिहार में अगले एक सप्ताह तक ठंड का प्रभाव, कनकनी से वीरान पड़ी हैं सड़कें...

बिहार में ठंड ने प्रवेश के साथ ही अपना सितम शुरू कर दिया है. बीच में दो दिन की गर्मी के बाद एक बार फिर कनकनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच पछुआ हवा शीतलहर को हवा दे रही है वहीं कोहरे की वजह से धुंध छाया रहता है...

The meteorological department has predicted how the cold wea
मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा बिहार में अगले एक सप्ताह तक ठंड का प्रभाव, कनकनी से वीरान पड़ी हैं सड़क- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में ठंड के प्रवेश करने के साथ ही सितम लगातार जारी है। बीच में दो दिन हल्की धूप ने लोगों को राहत तो दी लेकिन उसके बाद फिर से सितम सर चढ़ कर बोलने लगा है। शनिवार को ठंड और कनकनी से लोग काफी परेशान दिखे। इस दौरान अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। इसके साथ ही पछुआ हवा की रफ्तार भी 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिसने लोगों को घर और रजाई में दुबकने को मजबूर कर दिया

शनिवार को मौसम विभाग ने बिहार में अगले एक सप्ताह के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले करीब एक सप्ताह तक पछुआ हवा की रफ्तार 10-12 किलोमीटर तक रहेगी जबकि न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री तक रहने की आशंका है। सुबह में घना कोहरा भी छाए रहेंगे और कोहरे के कारण वातावरण में धुंध छाया रहेगा, जिससे एयर क्वालिटी भी खराब हो सकती है। 

यह भी पढ़ें      -       डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का सात साल का निर्णायक सफ़र

मौसम विभाग ने मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों के साथ सभी लोगों को घर से बगैर जरूरत के नहीं निकलने की हिदायत दी है। वैसे भी ठंड की स्थिति देखते हुए लोग घरों में कंबल और रजाई में दुबके रहना ही पसंद कर रहे हैं। डॉक्टर ने भी ठंड की स्थिति को देखते हुए बचाव की सलाह दी है और मॉर्निंग वाक के लिए भी ठण्ड से बचाव के उपाय के साथ ही जाने की नसीहत दी है

बता दें कि बिहार में भीषण ठंड की स्थिति को देखते हुए सड़कें भी खाली खाली रह रही हैं। वहीं बाजारों में गर्म कपड़े और हीटर तथा गीजर की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है जबकि अहले सुबह और देर रात तक काम से बाहर रहने वाले लोगों की भी परेशानी कम नहीं है

यह भी पढ़ें      -       बिहार में बुजुर्गों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल बल्कि, CM नीतीश ने सुबह सुबह कर दी बड़ी घोषणा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp