पटना: बीते 8 दिसम्बर को राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग को पकड़ा भी है जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने कहा कि अंध विश्वास के मामले को लेकर नाबालिग किशोर ने अपने पिता और भाई के साथ षड्यंत्र बनाया और फिर अपने साथियों के साथ मिल कर व्यक्ति की हत्या उसके घर के समीप ही गोली मार कर दी। सिटी एसपी ईस्ट ने बताया कि हत्या में शामिल नाबालिग आरोपी पहले भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है और उसने ही आत्मविश्वास की वजह से इस कांड को भी अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, नालंदा में मुखिया पति तो जहानाबाद में एक युवक को बदमाशों ने...
सिटी एसपी एसपी ने बताया कि बीते 8 दिसम्बर को खाजेकला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या मामले में एसडीपीओ 2 पटना सिटी डॉ गौरव के नेतृत्व में छानबीन की गई और बहुत ही कम समय में आरोपी को पकड़ लिया गया। घटना में गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक नाबालिग बालक जिसका भाई और पिता आपराधिक मामलों में जेल में बंद है। कुछ दिन पहले उसकी मां की मौत हो गई तो नाबालिग को लगता है कि शत्रुघ्न पासवान ने कुछ जादू टोना किया जिसकी वजह से उसकी मां की मौत हो गई। इसी कारण से उसने अपने पिता और अपने भाई के साथ मिल कर शत्रुघ्न पासवान की हत्या की साजिश रची और अपने दोस्तों को भी इसमें शामिल किया।
घटना में पिस्टल उपलब्ध करवाने में भी एक नाबालिग ने ही मदद की और खास बात है कि वह बालक एक बाल सुधार गृह में पहले से ही बंद है फिर भी उसने इन्हें हथियार उपलब्ध करवाया। अब पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि बाल सुधार गृह में बंद लोगों को फोन का एक्सेस कैसे मिल रहा है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें - बुलडोजर चला तो क्या यहां ही रहेंगे, राजधानी पटना में जब प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण तो लोगों ने कहा...