Nalanda :- गुटका देने में देरी करने पर अपराधियों ने चाय दुकानदार को गोली मार दी, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
यह सनसनीखेज वारदात नालंदा जिले से सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार बीती शनिवार रात को तीन हथियारबंद बदमाश चाय दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चाय दुकानदार राकेश यादव से गुटखा मांगा. मगर चाय दुकानदार राकेश ने गुटखा देने में देरी कर दी. जिससे गुस्साएं बदमाशों ने पहले दुकानदार से गाली-गलौच की, जब दुकानदार ने विरोध किया तो फिर बदमाशों ने गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुटे तो बदमाश वहां से फरार हो गया. दुकानदार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है.
इस सम्बन्ध में सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गोली लगने से चाय दुकानदार घायल हो गया है. जिसे अस्थावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल दुकानदार राकेश यादव ने गांव के तीन युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.