Banka :- पति की मौत के बाद तीन बच्चों की मां को एक युवक के साथ फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई फिर दोनों में प्यार हुआ और दोनों एक साथ एक कमरे में रहने लगे.. शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध भी बनाये, पर कुछ दिनों के बाद महिला का कीमती सामान लेकर हुआ फरार हो गया.. इस संबंध में महिला ने आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
यह मामला बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.थाना में दिए गए आवेदन में महिला ने आरोप लगाया गया कि उनके पति की मृत्यु के बाद अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव निवासी बिहारी लाल पोद्दार से करीब 3 वर्ष पूर्व फेसबुक पर प्यार हुआ इसके बाद युवक उनके घर आने जाने लगा।बाद में युवक के द्वारा उन्हें दिल्ली ले जाया गया तथा दिल्ली में किराए का मकान लेकर दोनों एक साथ रहने लगे, तथा शारीरिक संबंध भी बनाया। इस बीच उसके द्वारा मोबाइल, बाइक, पैसा, वगैरह युवक को दिया गया। लेकिन अचानक युवक ने दिल्ली में उसे छोड़ वापस घर आ गया। जब उसने युवक के घर पर जाकर उसके वादे को याद दिलाया तो युवक के परिजन तथा खुद युवक के द्वारा गाली गलौज कर धक्का मुक्का देकर उसे भगा दिया। अब वह युवक अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दे रहा है.
वही इस मामले पर अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ करी कार्रवाई की जायेगी.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट