Bagaha :- जन्म देने के बाद अपनों ने बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया, पर गैरों ने बच्चे को जीवन दिया है. इंसानियत को जग जोड़ देने वाला यह मामल बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र की है. यहां एक नवजात शिशु को उसके माता-पिता द्वारा सड़क किनारे फेंक दिया गया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे गोद में उठा लिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.वहीं जिस व्यक्ति ने नवजात को सबसे पहले देखा और बचाया, उसने उस बच्चे को अपनाने की इच्छा जाहिर की है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद ही बच्चे को सौंपा जाएगा.
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट