Patna:- चुनावी साल में सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन द्वारा अपनी अपनी जीत दर्ज करने के लिए कई स्तर पर तैयारी की जा रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है, इस कमेटी के साथ ही अब मेनिफेस्टो कमेटी, कैम्पेन कमेटी, मीडिया कमेटी और सोशल मीडिया कमेटी बनाने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए हर एक दलों द्वारा अपने-अपने नेताओं का नाम दिया जा रहा है.
इन कमेटियों को अंतिम रूप मुख्य विपक्षी दल राजद द्वारा दिया जा रहा है यही वजह है कि महागठबंधन से जुड़े सभी अन्य दल आरजेडी को अपने नेताओं की सूची भेज रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को विभिन्न कमेटियों के लिए अपने पार्टी के नेताओं की सूची की लिस्ट भेजी गई है. हैरत की बात है कि इस लिस्ट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कन्हैया कुमार का नाम किसी भी कमेटी के लिए तय नहीं किया गया है.
इस सूची के अनुसार कोऑर्डिनेशन कमेटी में कृष्णा अल्लावरू, राजेश कुमार,शकील अहमद खान और मदन मोहन झा का नाम है, जबकि मेनिफेस्टो कमेटी में अमिताभ दुबे,करुणा सागर,शिवजतन ठाकुर अली अनवर अंसारी, जगदीश प्रसाद,पंकज और मनजीत आनंद साहू का नाम है. कांग्रेस ने कैम्पेन कमेटी के लिए मोहम्मद जावेद,डॉक्टर मनोज राम, समीर कुमार सिंह,प्रवीण कुशवाहा और कैसर अली का नाम भेजा है, जबकि मीडिया कमेटी के लिए अभय दुबे और राजेश राठौर का नाम है वही सोशल मीडिया कमेटी के लिए मनु जैन,प्रणव और सौरभ कुमार का नाम तय किया गया है.