Daesh NewsDarshAd

'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए इन कंटेस्टेंट के नाम हो सकते हैं फाइनल, शो के वापसी का इंतजार

News Image

कलर्स चैनल के मोस्ट पॉपुलर शो की लिस्ट में शुमार 'खतरों के खिलाड़ी' के 15वें सीजन की शुरूआत को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लगातार शो के कंटेस्टेंट पर नजर बनी हुई है. हालांकि, अभी इसके प्रीमियर में काफी समय है, लेकिन शूटिंग जल्द ही विदेशी लोकेशन पर शुरू होने वाली है. इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी से लेकर करण कुंद्रा और ईशा मालवीय तक के नाम सामने आ रहे हैं. मालूम हो कि, 'खतरों के खिलाड़ी' को बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं.वहीं, अब रोहित शेट्टी 15वें सीजन के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हर साल की तरह इस साल भी कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट चर्चा में हैं. बता दें कि, KKK 15 के मेकर्स ने अभी तक 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' की ऑफिशियल रिलीज की डेट और टाइम का ऐलान नहीं किया है. कथित तौर पर शो की शूटिंग अगले महीने मई में शुरू होने की संभावना है और इस साल जून या जुलाई के आसपास कलर्स टीवी पर इसका टेलीकास्ट होने की उम्मीद है.

इधर, 'बिग बॉस तक' और अन्य रिपोर्टों की ओर से कुछ कंटेस्टेंट के नाम का जोर शोर से जिक्र हो रहा है. उन नामों पर नजर डालें तो, जिनके KKK15 में शामिल होने को लेकर मुनव्वर फारूकी, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, बसीर अली, गुल्की जोशी और अविनाश मिश्रा के संभावित नाम सामने आए हैं. ऐसे में दर्शकों को फाइनल कंटेस्टेंट के नाम के लिस्ट का इंतजार है. देखना होगा कि, ऑफिशियली कब तक अनाउंसमेंट की जाती है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image