Ara:- शादी के 50 दिन पूरे होने से पहले ही नवविवाहिता की जान चली गई, घर में पंखे से लटका हुआ उसका शव बरामद हुआ है, मृतका के परिजनों ने सास पर गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या दिखाने की साजिश का आरोप लगाया है क्योंकि उसका पति शादी के कुछ दिन बाद ही दूसरे राज्य में कमाने के लिए चला गया था, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
यह घटना भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर 2024 को रामू चौधरी की शादी सीमा देवी से धूमधाम से हुई थी. सीमा के परिवार वालों ने दहेज में तीन लाख रुपए नगद बर्तन और फर्नीचर के सामान दिए थे. शादी के कुछ दिन बाद रामू चौधरी कमाने के लिए बाहर चला गया. इस बीच रामू चौधरी की मां यानी सीमा की सास उसे प्रताड़ित करने लगी और अपने नैहर से सोने के चैन की डिमांड करवाने लगी. परिजनों की माने तो सास काफी प्रताड़ित कर रही थी और जान से मारने की धमकी दे रही थी. इस इसकी शिकायत उन लोगों ने रामू चौधरी से भी की थी तो उन्होंने सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया था, इस बीच उसकी सास ने सीमा से उसका मोबाइल भी छीन लिया था जिसकी वजह से वह बात भी नहीं कर पा रही थी.
इस बीच शुक्रवार की रात में ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है जब वे लोग भागे-भागे बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी के शव को फंदे से उतार कर जमीन पर रख दिया है. गले पर अंगूठे का निशान है इससे स्पष्ट हो रहा है कि सीमा की गला दबाकर हत्या की गई है और मौके से उसकी सास फरार हो गई है.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि फंदे से लटका हुआ महिला का शव बरामद हुआ है मृतका के परिजन सास पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.