पटना: राजधानी पटना में दशहरा पर्व को देखते हुए एक तरफ पुलिस चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है तो दूसरी तरफ अपराधी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। हालाँकि पुलिस ने इन अपराधियों को सबक सिखाने की ठान ली है और बड़ी कार्रवाई की। राजधानी पटना की पुलिस ने एक तरफ जहां पूजा पंडालों में जा कर अवैध हथियार के बल पर भय का माहौल बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है तो दूसरी तरफ एक अपराधी को घटना को अंजाम देने से पहले दबोचा है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर के नारियलघाट तकिया पर के समिल एक युवक विभिन्न पूजा पंडाल के समीप जा कर हथियार प्रदर्शन कर अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस को उसके द्वारा फायरिंग की भी सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा, एक 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई। सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि युवक विभिन्न पूजा पंडालों के पास जा कर अवैध हथियार के बल पर डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था। एसपी ने अन्य लोगों को भी चेताया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
यह भी पढ़ें - विजयादशमी के दिन गांधी मैदान जाने वाले इन मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, पढ़ लें किधर से जाना होगा आसान
हत्या की घटना को अंजाम देने की फ़िराक में लगा कुख्यात भी हुआ गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने एक आपराधिक घटना को अंजाम देने के आरोप में एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कुख्यात अपराधी रंजन कुमार उर्फ़ नेपाली है जिसे एसटीएफ के इनपुट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुख्यात एक व्यक्ति की हत्या करने की फ़िराक में है जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी कर उसे बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी आदतन अपराधी है और वह सुपारी लेकर हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। एक बार फिर वह किसी व्यक्ति की हत्या करने की फ़िराक में था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कुख्यात के पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार की सरकार ने वित्त रहित शिक्षकों को दिया दशहरा का उपहार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट