अररिया: एक तरफ पुलिस अपराध नियंत्रण और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए दिन रात खाक छान रही है तो दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम हथियार के साथ घूम रहे हैं। ऐसे ही खुलेआम हथियार लेकर मेला देखने गए एक कुख्यात को अररिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात के ऊपर कई मामले दर्ज थे और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। मामले को लेकर अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली थी कि रहडिया में अनंत मेला में कुछ लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें - चुनाव से पहले क्या थी बिहार को दहलाने की साजिश? कटिहार पुलिस ने...
सूचना के आधार पुलिस जब मेला क्षेत्र में छापेमारी की तो वहां देखा कि एक व्यक्ति को कुछ लोग घेर कर खड़े हैं। पुलिस ने जब उस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया जबकि अपराधी ने अपनी पहचान रोबिन यादव के रूप में बताई। एसपी ने बताया कि पूलिस ने उसके पास से एक बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार कुख्यात की पुलिस को कई अन्य मामलों में लंबे समय से तलाश थी।
यह भी पढ़ें - पटना के दियारा इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार के साथ 6 गिरफ्तार...