पटना: बिहार में नई सरकार गठन के बाद पुलिस के आलाधिकारी साफ शब्दों में कह चुके हैं कि अपराधियों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया जायेगा। पुलिस कुछ ऐसा ही करती हुई दिखाई भी दे रही है और गुरुवार की सुबह सुबह पुलिस ने राजधानी पटना में एक अपराधी को गोली मार दी। गोली लगने से अपराधी घायल हो गया जिसे पुलिस अभिरक्षा में पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर की है जहाँ अपराधी के मौजूद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल हालत में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और अभिरक्षा में इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान पिपरा निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बीते 30 नवम्बर को एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने और रंगदारी देने से मना करने के बाद उनके घर पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की और STF के सहयोग से बुधवार को एक बदमाश रंजन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस देर रात जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर पहुंची जहां रंगदारी मांगने और फायरिंग का मुख्य आरोपी राकेश भी मौजूद था जिसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में स्कॉलर और अभ्यर्थी के साथ सेटर गिरफ्तार, मोटी रकम में हुई थी...
एसएसपी ने बताया कि अपराधी की तरफ से पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस की गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। फ़िलहाल उसके अन्य साथियों के संबंध में जानकारी इकट्ठी की जा रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इसके अन्य सहयोगियों को भी पकड़ लिया जायेगा। इस दौरान एसएसपी ने अपराधियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर कोई अपराधी है तो उसकी जगह जेल में है। कोई भी अपराधी अगर गोली चलाता हो तो फिर जवाब में पुलिस भी उसे गोली ही मारेगी।
यह भी पढ़ें - बिल्डर पर जानलेवा हमला के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, लंबे समय से चल रहा है फरार...