Barh :- पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव से पश्चिम फोरलेन पर खड़ी हाइवा में एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची पंडारक थाना की पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
ट्रक में आलू लगा हुआ था. मौके पर पहुंचे आलू व्यापारी आरा के मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि ट्रक पश्चिम बंगाल के मालदा से आलू लेकर आरा ले जा रही थी और बिहारी बिगहा फोरलेन पर पश्चिम खड़ी एक हाइवा में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। ट्रक को मलिक ही चल रहा था. वहीं ट्रक पर सवार एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया।
वहीं प्रिंस नाम के एक युवक ने बताया कि हाइवा खराब हो गया था जिसके कारण वह साइड में लगा हुआ था, तथा हाइवा के ड्राइवर ने पार्किंग लाइट को जलाकर छोड़ दिया था, ताकि पीछे से कोई गाड़ी आए, तो उसे पता चल जाए और दुर्घटना होने से बच सके, उसके बाद भी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.इसके बाद बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल दुर्घटनास्थल पर बिखरे पड़े आलू को समेटने का कार्य किया जा रहा है और आलू व्यापारी भी मौके पर मौजूद है।
वहीं पुलिस ने आलू की चोरी न हो, इसके लिए दुर्घटना के बाद से ही एक कर्मचारी को निगरानी के लिए रख छोड़ा था। फिलहाल हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया है।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट