Join Us On WhatsApp

तेज प्रताप यादव पर लगे आरोपों पर पार्टी ने दी सफाई, कहा हमारी पार्टी कम समय में...

तेज प्रताप यादव पर लगे आरोपों पर पार्टी ने दी सफाई, कहा हमारी पार्टी कम समय में...

The party clarified the allegations against Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव पर लगे आरोपों पर पार्टी ने दी सफाई, कहा हमारी पार्टी कम समय में...- फोटो : Darsh News

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने उनके ऊपर लगे आरोपों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया और सारे आरोपों को निराधार बताया। जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व और विरोधी हमारे नेता तेज प्रताप यादव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। ये विरोधी लोगों ने आज भी हमारे नेता के विरुद्ध संगीन आरोप लगाये हैं जबकि इस मामले में उनका खुद का विवाद है।

यह भी पढ़ें        -        राजधानी है तो क्या हम डर जायेंगे? बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े ठेला चालक को भून दिया...

जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने बताया कि तेज प्रताप यादव बेहद सरल और सहज उपलब्ध हैं। उनके दिल में महुआ को लेकर काफी प्रेम है, जिसकी वजह से वे उस क्षेत्र के हर लोगों से मुलाकात करते हैं। कल भी दोनों लोग अपना विवाद लेकर आये थे जिस पर हमारे नेता ने उन्हें कहा कि यह आपका आपसी मामला है, आप आपसे में सुलझा लें और किसी तरह का विवाद नहीं करें। इसके बाद जब वे लोग यहां से निकले तो हमारे विरोधियों ने उन्हें बहला कर गलत बयानबाजी करवाया है। तेज प्रताप यादव के ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सबसे कम समय में बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की जिसकी वजह से विरोधी हमारे ऊपर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं

बता दें कि सोमवार को तेज प्रताप यादव के एक समर्थक ने वीडियो जारी कर कई संगीन आरोप लगाये। युवक ने अपने आरोपों में कहा कि तेज प्रताप यादव ने एक व्यक्ति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कहने के लिए कहा और जब उसने मना कर दिया तो तेज प्रताप यादव के 20-25 लोगों ने उसकी पिटाई की और कपड़े खोल कर उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

यह भी पढ़ें        -        बिहार में तेज होगी इंडस्ट्रीज स्थापना की रफ्तार, CM नीतीश पहुंचे बक्सर और कर दी बड़ी घोषणा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp