Jehanabad : जहानाबाद जिले से खबर है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सकों की मनमानी और लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ताजा मामला जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक निजी क्लिनिक में हर्निया का इलाज कराने गए मरीज की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, देउरा मठ निवासी जगदीश ठाकुर को हर्निया की शिकायत थी।
गांव के ही भूटानी यादव ने उन्हें परिजन की जानकारी के बिना बहला-फुसलाकर ओकरी में संचालित दीप ज्योति नामक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। लेकिन, वहां मौजूद कथित चिकित्सक ने बिना उचित जानकारी और जांच के हर्निया के बजाय हाइड्रोसील का ऑपरेशन कर दिया, जिसके कुछ ही घंटों बाद जगदीश ठाकुर की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतक के पुत्र नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि, जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक चिकित्सक और अन्य कर्मचारी फरार हो गए।
स्वजनों ने ओकरी थाने में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि, मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल, कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टरों के नेटवर्क और उनके दलालों के जाल को उजागर किया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस दिशा में क्या कारवाई करती है।