Join Us On WhatsApp

बिहार की जनता ने बता दिया कि..., बिहार बंद पर कांग्रेस ने कहा 'पीएम की बातों पर बन सकती है किताब...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा लगातार हमलावर है. गुरुवार को भाजपा ने बिहार बंद किया तो कांग्रेस-राजद ने इसे फ्लॉप बताया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि...

The people of Bihar have told us
बिहार की जनता ने बता दिया कि..., बिहार बंद पर कांग्रेस ने कहा 'पीएम की बातों पर बन सकती है किताब...'- फोटो : Darsh News

गया जी: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी मामले में बिहार में सियासत उफान पर है। एक तरफ भाजपा ने महागठबंधन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बिहार बंद का आह्वान किया है तो दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता भाजपा पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगा रहा है। गुरुवार को बिहार बंद को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि भाजपा का बिहार बंद पूरी तरह से फेल रहा। 

बिहार की देवतुल्य जनमानस ने भाजपा के बिहार बंद को नकार दिया और सुबह से अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि सुबह 6 से 10 बजे तक ऐसे भी बाजारों में दुकानें बंद रहती हैं और भाजपा वाले उसे बिहार बंदी की वजह से बंद बता रहे हैं। विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि प्रधानमंत्री की ललकार तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन के बाद भी बिहार बंद को बिहार की जनता ने फ्लॉप कर इस बात का संदेश दिया है कि बिहार में अब झूठ की खेती नहीं चलेगी और न ही उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ होगी।

यह भी पढ़ें -  BJP प्रदेश अध्यक्ष से मंत्री तक उतरे सड़क पर, कार्यकर्ताओं ने की जम कर नारेबाजी...

गया जी में कहीं भी बंद का असर नहीं दिखा, लोग हर दिन की तरह अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हुए हैं। विजय कुमार मिट्ठू ने कहा की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से चंद एनडीए के नेता, कार्यकर्ता प्रमुख सड़कों पर घूमते रहे लेकिन जनता उनका नोटिस तक नहीं ले रही थी। एक अदना व्यक्ति ने ना जाने प्रधानमंत्री की मां को क्या बोला कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री सहित भाजपा गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता विगत कई दिनों से हाय तौबा मचाये हुए हैं। 

भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने कभी कांग्रेस कार्यालय और कार्यकर्ताओं पर हमला किया तो कभी धरना प्रदर्शन लेकिन जब बिहार की जनता ने पूरी तरह से उन्हें नकार दिया तो आज बिहार बंद कर रहे हैं लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा। प्रधानमंत्री अपने राजनीतिक जीवन में शुरू से ही कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता,  इंडिया गठबंधन के महानायक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी, पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी, परदादा जवाहर लाल नेहरू को गालियां देते आ रहे है, जिसे यदि लिखा  जाये तो एक मोटी  किताब बन सकती है। लेकिन ये बातें इन्हें याद नहीं है।

यह भी पढ़ें -   'मां का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान': राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दिख रहा बंद का असर, सड़कों पर उतरी नारी शक्ति

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp