Join Us On WhatsApp

पत्नी से विवाद के बाद घर से बाहर निकला व्यक्ति 15 दिनों से नहीं लौटा घर, परिजन...

पत्नी से विवाद के बाद घर से बाहर निकला व्यक्ति 15 दिनों से नहीं लौटा घर, परिजन...

The person has not returned home for 15 days.
पत्नी से विवाद के बाद घर से बाहर निकला व्यक्ति 15 दिनों से नहीं लौटा घर, परिजन...- फोटो : Darsh News

गया जी: गया जी के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ला निवासी राजेश मालाकार का बीते 15 दिनों से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। लंबे से समय से लापता होने की वजह से परिवार के लोगों में चिंता और भय का माहौल है। परिजन लगातार इधर उधर ढूँढ़ कर परेशान हैं वहीँ पुलिस के हाथ भी अब तक खाली हैं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हैं वहीं आसपास के लोग भी उन्हें ढूँढ़ने में जुटे हुए हैं।

मामले में लापता व्यक्ति के पुत्र ने बताया कि बीते 31 दिसम्बर की शाम राजेश मालाकार की अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से बाहर निकले और अब तक वापस नहीं लौटे। देर रात तक जब वह वापस नहीं आये तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सभी सगे संबंधियों और हर संभावित जगहों पर खोजबीन की लेकिन जब कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने डेल्हा थाना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें       -     अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया पर उच्चस्तरीय संक्षिप्त प्रशिक्षण सत्र

परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन वे लगातार 15 दिनों से लापता हैं। परिजन अब अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो चिंतित हैं। मामले में डेल्हा थाना की पुलिस भी छानबीन कर रही है लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस लापता व्यक्ति के कॉल डिटेल्स और मोबाइल फोन के लोकेशन भी ट्रैक करने में जुटी हुई है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष देवराज इंद्र का कहना है कि राहुल कुमार ने अपने पिता का गुमशुदगी का आवेदन दिया है, खोजबीन की जा रही है, जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें       -    जहां नृत्य बनती है साधना, विश्व शांति के संदेश से गूंजी बुद्ध नगरी

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp