Danapur - पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर गांव में हुए पुलिस टीम पर हमला और सरकारी पिस्टल छीनने के मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान बिहटा के आनंदपुर गांव निवासी बृजेश कुमार उर्फ बाबा के रूप में बताई जा रही है।फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बीते तीन माह पूर्व बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर गांव में जब पुलिस गांव में पहुंची थी तभी रात के अंधेरे में पुलिस टीम पर हमला किया गया था साथ ही सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया था। वह इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान बृजेश कुमार उर्फ बाबा के रूप में हुई है। फिलहाल इस मामले में अब तक के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस हमले में तीन से चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे फिलहाल आगे की कानूनी कारवाई की जारी है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट