Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश के आगमन से पहले इलाके की बदल रही तस्वीर, 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है यात्रा.

News Image

Bettiah :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा 23 दिसम्बर से पश्चिम चम्पारण ज़िलें के वाल्मीकिनगर से शुरू होने जा रही है लिहाजा प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. संभावित निरीक्षण स्थल का रंग-रोगन एवं साफ-सफाई  काम शुरू हो गया है. डीएम और एसपी लगातार संबंधित इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं और तैयारी का ज्यादा ले रहे हैं.

 वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र करीब 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी औऱ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। सन्तपुर के कदमहिया गाँव में दो दो हैंलिपेड बनाये जा रहें हैं । सरकार के मुखिया के  आगमन पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से सटे सन्तपुर घोठवा टोला की तस्वीर औऱ तकदीर बदलने की कवायद तेज़ है। वहीं महिलाओं में ग़ज़ब का उत्साह देखा जा रहा है, अतिपिछड़े इस इलाके में जीविका समूह से जुड़ी औऱ आंगनबाड़ी सेविकायें तरह तरह की हस्तकल्प कृतियाँ बना रहीं हैं तो कुछ सीएम के स्वागत में रंगोली बनाने में जुटी हैं। एक ओर सरकार के आगमन को लेकर स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है तो वहीं सरकारी योजनाओं को ताबड़तोड़ धरातल पर उतारा जा रहा है ।

बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ नें बताया कि सरकारी योजनाओं को पूरा किया जा रहा है औऱ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निगरानी की जा रही है वहीं सन्तपुर के जदयू नेता धीरज साहनी  नें कहा कि सरकार के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं जिससे इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image