पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी निष्पक्ष और विवादरहित चुनाव की तैयारी में है। इसी कड़ी में पुलिस लगातार क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए हर कोशिश कर रही है। बाढ़ अनुमंडल में पुलिस ने विशेष कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल 110 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले में बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें।
यह भी पढ़ें - नामांकन के बाद लालू यादव ने उम्मीदवार से वापस ले लिया समर्थन, चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा...
उन्होंने बताया कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 73 तथा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में 37 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में हत्या का प्रयास, उत्पाद अधिनियम, आर्म्स एक्ट, जुआ अधिनियम, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य मामलों में कुल 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन अवैध हथियार, 6 जिन्दा कारतूस, दो खोखा, ४५ लीटर देशी शराब समेत करीब 43 हजार 700 रुपया भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के बीच BJP को लगा बड़ा झटका, तीन बार के सांसद ने ली इस पार्टी की सदस्यता...