बगहा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालाँकि पुलिस इन तस्करों के ऊपर कार्रवाई भी करती है और गिरफ्तार भी करती है बावजूद अवैध शराब कारोबारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। तभी तो तस्करों ने छापेमारी में पहुंची मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला कर दिया। तस्करों के हमले में मद्य निषेध विभाग की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि टीम के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचा कर मौके से भागे। घटना बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के कठार गाँव में एनएच 727 की है।
यह भी पढ़ें - भारत की टीम ने कोरिया को रौंद एशिया कप पर जमाया कब्जा, विश्वकप में एंट्री की पक्की
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची मद्य निषेध विभाग की टीम को देखते ही शराब कारोबारियों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। तस्करों के हमले में मद्य निषेध विभाग की टीम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि टीम के सदस्य किसी तरह से अपनी जान बचा कर मौके से भागे। घटना की जानकारी मिलने के बाद धनहा थाना की पुलिस बल मौके पर पहुँच कर इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू कर डी। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शराब कारोबारी और हमलावरों की पहचान कर ली गई है जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - घूंघट की आड़ में दिलवर का दीदार नहीं, यहां महिलाएं करती थीं, पुलिस ने 11 को दबोचा
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट