कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन भी पहले के हर सीजन की तरह लोगों को खूब भा रहा है. कई बार ऐसा देखा गया है कि, कुछ ऐसे सवाल शो में कंटेस्टेंट से पूछ दिए जाते हैं, जो सुर्खियों में छा जाते हैं. इस बार भी कुछ वैसा ही वाकया सामने आया है. दरअसल, इस बार 6 लाख 40 हजार रुपये का सवाल क्रिकेट के ऊपर पूछा गया, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. बात करें सवाल की तो, सवाल यह था कि, "2022 में टेस्ट के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम कौन सी बनी ?" वरहीं, इस सवाल का जवाब देने के लिए चार ऑप्शन रखे गए, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम रखा गया.
हम आपको बता दें कि, इस सवाल का सही जवाब 'इंग्लैंड' है. दरअसल, 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किया था. इंग्लिश ने 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था. इसी मैच में इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन 500 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था और पहला दिन खत्म होने तक 75 ओवर में 506/4 रन बोर्ड पर लगा दिए थे.
मैच के बारे में बात करें तो, मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था और पहली पारी में 657 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 रन बनाए. इसके बाद इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 264/7 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 268 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्लिश टीम ने 74 रनों से मुकाबले में जीत हासिल कर ली. बता दें कि, इंग्लिश टीम ने सीरीज के तीनों ही टेस्ट में जीत हासिल कर पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 26 रनों से और फिर कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं, जब इस मैच से जुड़ा सवाल केबीसी में पूछा गया तो चर्चा जोरों से हो रही है.