पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी गर्म है। दोनों गठबंधन के साथ ही सभी राजनीतिक दल पूरा दमखम लगा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में टिकट नहीं मिलने के बाद कई नेताओं ने पार्टी से बगावत कर ली और निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल कर दिया है तो कुछ जगहों पर नेताओं ने दूसरे उम्मीदवार को समर्थन किया है। ऐसे ही बागी नेताओं के विरुद्ध राजद ने बड़ी कार्रवाई की है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पार्टी के 27 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक MLC के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी व्यापक तैयारी की है। महागठबंधन के साथ सभी सीटों पर लगातार चुनाव प्रचार कर रही है इसके साथ ही महागठबंधन आज अपने सभी घटक दल के नेताओं की मौजूदगी में अपना घोषणा पत्र जारी करेगा।