पटना: BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा के लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग ने घोषित कर दिया है। BPSC की परीक्षा में 2035 पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में 5401 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है जिन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। BPSC ने मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें - सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की तो..., निरीक्षण के लिए पहुंचे सचिव ने...
बता दें कि इस परीक्षा का प्राथमिक परीक्षा काफी विवादों में रहा और राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा कर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया था। इसके बाद एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर अलग अलग 22 केन्द्रों पर दुबारा से आयोजित की गई थी जिसमें 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि करीब 3.28 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 200३४ अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था। लिखित परीक्षा 25 से 30 अप्रैल के बीच राजधानी पटना में विभिन्न 32 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।
अब BPSC ने लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है जिसमें 5401 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और अंतिम रूप से 2035 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थी अपना परीक्षा फल BPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर नाम बदल युवती को फंसाया और करने लगा..., भेद खुला तो युवती पहुंच गई थाना और...