Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तिरहुत MLC उपचुनाव में JDU और देवेशचंद्र ठाकुर का किला ढहता नजर आ रहा!

The ruling JDU is going to lose in the Tirhut MLC by-electio

Muzaffarpur - तिरहुत स्नातक एमएलसी उप चुनाव में सत्ताधारी एनडीए और मुख्य विपक्षी राजद गठबंधन को झटका लगता हुआ दिख रहा है. इस चुनाव में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और जदयू का किला धरता हुआ नजर आ रहा है. पहले राउंड की गिनती में दोनों मुख्य गठबंधन के प्रत्याशी काफी पिछड़ते नजर आ रहे हैं.


 बताते चलें कि  मुजफ्फरपुर शहर के लक्ष्मी चौक के समीप एमआईटी कॉलेज में सुबह 8 बजे से एमएलसी उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई, जिसमें पहले वोटों को एकत्रित कर बंडल बनाया गया और उसके बाद फिर देर शाम से ही वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें 9067 वोटो की गिनती में शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी को सबसे अधिक वोट मिले,


 मिली जानकारी के अनुसार पहले राउंड में शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी ने लीड किया है जिसे पहले राउंड में 3133 वोट मिले हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर जन सुराज के समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम को 1610 वोट मिले हैं।इसके साथ ही तीसरे नंबर पर राजद समर्थित प्रत्याशी गोपी किशन को 1234 वोट मिले हैं तो वही सत्ताधारी दल के समर्थित यानी की जदयू समर्थित प्रत्याशी अभिषेक झा को 1184 वोट पाकर चौथे नम्बर पर हैं। पांचवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रौशन हैं जिन्हें 867 वोट मिला है तो वहीं छठे नंबर पर संजय कुमार उर्फ संजय झा को 814 वोट मिले हैं इस प्रकार से 6 प्रत्याशियों के वोटो का आंकड़ा इस प्रकार है।

प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की गणना के उपरांत उम्मीदवारों की स्थिति-

-वंशीधर ब्रजवासी 3133

-डॉ विनायक गौतम 1610

-गोपी किशन 1234

-अभिषेक झा 1184 

-राकेश रौशन 867

-संजय कुमार 814

-अरविंद कुमार विभात 43 

-अरुण कुमार जैन 18 

-ऋषि कुमार अग्रवाल 06

-एहतेशामुल हसन रहमानी 26

-प्रणय कुमार 19

-भूषण महतो 03

-मनोज कुमार वत्स 64

-राजेश कुमार रौशन 14

-रिंकु कुमारी 09

-संजना भारती 03

-संजीव भूषण 13 

-संजीव कुमार 07

कुल वैध मत 9067

इनवैलिड मत 931

कुल मत-9998


 वही पहले राउंड की गिनती में एनडीए के लिए चिंता का विषय है क्योंकि लीड करते हुए पहले राउंड के प्रत्याशी शिक्षक नेता बृजवासी से 1949 वोट से पीछे है NDA प्रत्याशी। वहीं दूसरे राउंड की गिनती जारी है कुल वोट 71700 है.वहीं मिली जानकारी अनुसार करीब 5000 से अधिक वोट अनवेलिड हुए हैं।

 बताते चलें कि तिरहुत क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर विधान पार्षद थे. वे विधान परिषद में सभापति भी थे. 2024 लोकसभा चुनाव में वे जदयू की तरफ से सांसद चुने गए, इसके बाद उन्होंने विधान परिषद सीट से इस्तीफा दे दिया. इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव को देवेश चंद्र ठाकुर की लोकप्रियता और इलाके में पकड़ से जोड़कर देखा जा रहा है. चुनावी मैदान में है कुल 18 प्रत्याशी हैं.इसमें जदयू की तरफ से पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को  प्रत्याशी बनाया गया है, पर अभी तक के मतगणना के अनुरूप जदयू प्रत्याशी की स्थिति काफी खराब है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp