Join Us On WhatsApp

NDA में आज होने वाली थी सीट शेयरिंग की घोषणा, उपेंद्र कुशवाहा ने लगा दिया अड़चन, सोशल मीडिया पर लिखा...

NDA में आज होने वाली थी सीट शेयरिंग की घोषणा, उपेंद्र कुशवाहा ने लगा दिया अड़चन, सोशल मीडिया पर लिखा...

The seat-sharing announcement in the NDA was to be made toda
NDA में आज होने वाली थी सीट शेयरिंग की घोषणा, उपेंद्र कुशवाहा ने लगा दिया अड़चन, सोशल मीडिया पर लिखा- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार कहा जा रहा है कि सब कुछ ठीक है लेकिन किसी भी गठबंधन ने अब तक अंतिम घोषणा नहीं की है। NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कहा जा रहा था कि शनिवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा नेताओं ने जब इस बात की घोषणा की थी उस वक्त कहा जा रहा था कि सभी सहयोगी दल एकजुट हैं और सारी बातें फाइनल हो गई हैं लेकिन शनिवार को अचानक पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजनीतिक महकमे में हलचल काफी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें - भोजपुरी एक्टर पवन सिंह लड़ेंगे चुनाव या..., सोशल मीडिया पर पोस्ट क्लियर किया...

उपेंद्र कुशवाहा ने अब तक सीट शेयरिंग पर बात तय नहीं होने की बात कहते हुए गलत खबर प्रसारित करने का आरोप लगाया है। उपेंद्र कुशवाहा ने सीधे सीधे शब्दों में कहा कि वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है, इंतजार कीजिए। अब निश्चित है कि उपेंद्र कुशवाहा के इस पोस्ट के बाद NDA में खलबली मच गई होगी। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।' 

उपेंद्र कुशवाहा के इस पोस्ट के बाद अब देखना है कि NDA और जदयू - भाजपा क्या करेगी यह देखने वाली बात है। बता दें कि सीट शेयरिंग से पहले एक तरफ जहां चिराग पासवान 30 से 40 सीटों पर अड़े थे तो मांझी 15 और कुशवाहा भी अधिक सीटों की मांग कर रहे थे। कई दिनों की लगातार बातचीत के बाद कहा जा रहा था कि भाजपा ने तीनों नेताओं को मना लिया है और अब NDA में सीट शेयरिंग की कभी भी घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें - युवाओं के बीच चुनावी चर्चा करने मोइनउल हक स्टेडियम पहुंचे तेजस्वी, बातचीत के साथ ही भांजा बल्ला

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp