Patna - विधानसभा की चार सीटों के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी इसको लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के निर्देश पर संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इस अधिसूचना के अनुसार बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कई सराकारी कार्य निपटाए जाएंगे.
बताते चले कि अभी बिहार के चार विधानसभा के लिए यूपी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आएगा. वही रिजल्ट के 2 दिन बाद 25 नवंबर को बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. विधान मंडल के सत्र पर उपचुनाव के रिजल्ट का भी असर दिख सकता है.