सीतामढ़ी: यूँ तो इन दिनों बिहार में लगभग प्रत्येक दिन आपराधिक घटनाएँ घट रही हैं। हालाँकि पुलिस अपराध नियंत्रण की दिशा में काम जरुर कर रही है लेकिन महसूस होता है कि अपराधी पुलिस से अधिक तेज हैं और पुलिस को भगा रहे हैं। हालांकि इस बीच सीतामढ़ी से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां अपराधियों ने बीती देर रात एक सीएसपी संचालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी। गोली लगने से सीएसपी संचालक जख्मी हो गया वहीं गोली मारने वाले की ही मौत हो गई। घटना के बाद एक तरफ जहां पुलिस ने जख्मी सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं दूसरी तरफ मृतक अपराधी के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर चार लाख रूपये लूट लिए थे और भागने लगे। इसी दौरान एक अपराधी की मौत हो गई।
गोली मार लूट लिए 4 लाख
घटना सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा और बारा गाँव के बीच की है। बताया जा रहा है कि बारा गाँव निवासी उत्तम कुमार सुतिहारा चौक पर एक निजी फाइनेंस बैंक का सीएसपी केंद्र चलाते हैं। बीती रात करीब दस बजे के आसपास वह सीएसपी बंद कर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी रूपये से भरा बैग ले कर भागने लगे लेकिन इस दौरान वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना में एक अपराधी की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक अपराधी की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के कबरा गांव निवासी भरत झा के बेटा के रूप में की गई है।
जख्मी के सर में लगी है गोली
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक के सर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद चार लाख रूपये से भरा बैग और अन्य सामान लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीएसपी संचालक से चार लाख रूपये लूट लिए। हालांकि अभी कितने की लूट हुई है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फ़िलहाल घायल हालत में उसे सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।