सुपौल: सुपौल में बीती रात चोरों ने एक आभूषण दुकान का शटर काट कर लाखों रूपये के जेवर की चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार की है। मामले में पीड़ित दुकानदार संतोष स्वर्णकार ने बताया कि उन्होंने पांच दिन पहले ही दुकान की शुरुआत की थी और बीती रात चोरों ने उनके दुकान का शटर काट कर करीब 25 से 30 लाख रूपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली।
यह भी पढ़ें - जमीनी विवाद या राजनीतिक सक्रियता में हुई RJD नेता की हत्या? सीसीटीवी फूटेज आया सामने, एसएसपी ने कहा...
उन्होंने बताया कि गुरुवार की अहले सुभ आसपास के लोगों ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गई है। चोर शटर काट कर दुकान में घुसे और करीब 25 किलो चांदी और 7 भरी सोना के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है वहीं चोरी की घटना से बाजार के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। अन्य दुकानदारों ने पुलिस से रात में पुलिस गस्ती में बढ़ोतरी की मांग की है।
यह भी पढ़ें - सूर्य निकलने से पहले दर्जनों लोग पहुंचे थाना, पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जम कर किया हंगामा...
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट